Header Ads

साधू की झोपड़ी - life changing thoughtful story in hindi

 साधू की झोपड़ी - ये कहानी आपकी सोच बदल देगी 

साधु की झोपड़ी हिंदी कहानी



किसी गाँव में दो साधू रहते थे । वे दिन भर भीख मांगते और मंदिर में पूजा करते थे। एक दिन गाँव में आंधी आ गयी और बहुत जोरों की बारिश होने लगी; दोनों साधू गाँव की सीमा से लगी एक झोपड़ी में निवास करते थे, शाम को जब दोनों वापस पहुंचे तो देखा कि आंधी-तूफ़ान के कारण उनकी आधी झोपड़ी टूट गई है। 

यह देखकर पहला साधू क्रोधित हो उठता है और बुदबुदाने लगता है," भगवान तू मेरे साथ हमेशा ही गलत करता है... में दिन भर तेरा नाम लेता हूँ, मंदिर पूजा करता हूँ फिर भी तूने मेरी झोपड़ी तोड़ दी... गाँव में चोर - लुटेरे झूठे लोगो के तो मकानों को कुछ नहीं हुआ, बिचारे हम साधुओं की झोपडी ही तूने तोड़ दी ये तेरा ही काम है ...हम तेरा नाम जपते हैं पर तू हमसे प्रेम नहीं करता....”

तभी दूसरा साधू आता है और झोपड़ी को देखकर खुश हो जाता है नाचने लगता है और कहता है भगवान् आज विश्वास हो गया तू हमसे कितना प्रेम करता है ये हमारी आधी झोपड़ी तूने ही बचाई होगी वर्ना इतनी तेज आंधी तूफ़ान में तो पूरी झोपड़ी ही उड़ जाती ये तेरी ही कृपा है कि अभी भी हमारे पास सर ढंकने को जगह है.... निश्चित ही ये मेरी पूजा का फल है, कल से मैं तेरी और पूजा करूँगा, मेरा तुझपर विश्वास अब और भी बढ़ गया है... तेरी जय हो ! +


मित्रों, एक ही घटना को एक ही जैसे दो लोगों ने कितने अलग-अलग ढंग से देखा... हमारी सोच हमारा भविष्य तय करती है, हमारी दुनिया तभी बदलेगी जब हमारी सोच बदलेगी। यदि हमारी सोच पहले वाले साधू की तरह होगी तो हमें हर चीज में कमी ही नजर आएगी और अगर दूसरे साधू की तरह होगी तो हमे हर चीज में अच्छाई दिखेगी . अतः हमें दूसरे साधू की तरह विकट से विकट परिस्थिति में भी अपनी सोच सकारात्मक बनाये रखनी चाहिए।

No comments

Best 57+ Heartwarming Happy Maundy Thursday Quotes, Wishes, and Greetings to Spread Love and Blessings

  Best 57+ Heartwarming Happy Maundy Thursday Quotes, Wishes, and Greetings to Spread Love and Blessings Maundy Thursday Date: 28 March 2024...

Powered by Blogger.