Ind Vs Nz 3rd ODI big changes in Indian team - तीसरे वनडे में बड़े बदलाव करेंगे रोहित शर्मा, ये प्लेयर्स हो सकते हैं प्लेइंग-11 से बाहर!
Ind Vs Nz 3rd ODI big changes in Indian team - तीसरे वनडे में बड़े बदलाव करेंगे रोहित शर्मा, ये प्लेयर्स हो सकते हैं प्लेइंग-11 से बाहर!
इंदौर में होने वाले तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया कई बदलाव कर सकती है. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच के बाद इसके संकेत दिए थे. ऐसे में किन प्लेयर्स को आराम मिल सकता है, जानिए...
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. टीम इंडिया 3 मैच की इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है और अब आखिरी मैच जीतकर क्लीन स्वीप पर नज़र है. उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया इस मैच में बड़े बदलाव कर सकती है और कुछ प्लेयर्स को आखिरी मैच में आराम मिल सकता है.
कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच के बाद तेज़ गेंदबाज़ों की तारीफ की थी, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने हालिया वक्त में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लेकिन टीम इंडिया की नज़र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ पर भी है, ऐसे में माना जा रहा है कि इन दो तेज़ गेंदबाज़ों को तीसरे वनडे में आराम मिल सकता है.
तीसरे वनडे में होंगे ये बदलाव? Changes in the 3rd ODI
अगर टीम कॉम्बिनेशन को देखें तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को तीसरे वनडे मैच में आराम दिया जा सकता है, क्योंकि आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंबी टेस्ट सीरीज़ खेली जानी है. इनकी जगह प्लेइंग-11 में उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है, साथ ही शहबाज़ अहमद को भी प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है.
टीम इंडिया बहुत ज्यादा बदलाव भी नहीं करना चाहेगी, हालांकि अभी तक सीरीज़ में युजवेंद्र चहल को भी मौका नहीं मिला है. ऐसे में उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है, ऐसे में कुलदीप यादव या वाशिंगटन सुंदर को भी आराम दिया जा सकता है.
Post a Comment