Header Ads

Republic Day 2023 Interesting Facts: क्या आप जानते हैं कि क्यों 26 जनवरी पर PM नहीं फहराते हैं ध्वज,

 Republic Day 2023 Interesting Facts: क्या आप जानते हैं कि क्यों 26 जनवरी पर PM नहीं फहराते हैं ध्वज,

Republic Day 2023 Interesting Facts: क्या आप जानते हैं कि क्यों 26 जनवरी पर PM नहीं फहराते हैं ध्वज,

74th Republic Day 2023: आपने कभी सोचा है कि 26 जनवरी के दिन प्रधानमंत्री झंडा क्‍यों नहीं फहराते हैं. अगर आप इस छोटी सी वजह को नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए.

Difference between flag hoisting & flag unfurling:

आपने बचपन से ही देखा होगा कि 15 अगस्‍त के दिन प्रधानमंत्री लाल किले से ध्वजारोहण करते हैं. वहीं 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे पर वे झंडा नहीं फहराते हैं क्‍योंकि इस दिन राष्ट्रपति राजपथ से झंडा फहराते हैं. इन दोनों में बहुत ही छोटा सा डिफरेंस होता है, लेकिन ज्‍यादातर लोगों को इस बारे में पता नहीं होता है. 15 अगस्‍त के दिन प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं. वहीं 26 जनवरी के दिन राष्ट्रपति ध्वजारोहण करते हैं. इसमें क्‍या अंतर होता है? आइए जानते हैं.  

प्रधानमंत्री क्‍यों नहीं फहराते हैं 26 जनवरी के दिन ध्‍वज

हमारा देश 15 अगस्‍त 1947 के दिन स्‍वतंत्र हुआ था. उस समय देश के मुखिया प्रधानमंत्री ही थे. इसी के चलते उस दिन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने ही लाल किले से ध्वजारोहण किया था. वहीं 24 जनवरी 1950 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले चुके थे और वे देश के संवैधानिक प्रमुख भी थे. इसलिए 26 जनवरी के दिन देश के राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं. रिपब्लिक डे के दिन झंडा राजपथ पर फहराया जाता है.   


ध्वजारोहण और फहराने में है अंतर (difference between flag unfurling and flag hoisting)

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन राष्ट्रीय ध्वज को ऊपर बांधा जाता है. उसे वहां से ही फहराया जाता है. इसी वजह से रिपब्लिक डे पर ध्वजारोहण नहीं बल्कि झंडा फहराया (Flag Unfurling) जाता है. वहीं 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Indipendence Day) के दिन राष्ट्रीय ध्वज को ऊपर की तरफ खींचा जाता है और फिर इसे फहराया जाता है. जिस दिन हमारा देश स्‍वतंत्र हुआ था उस दिन ब्रिटिश सरकार ने अपना झंडा उतारकर इंडियन फ्लैग को ऊपर चढ़ाया था. इसी वजह से हर साल 15 अगस्त के दिन तिरंगा को ऊपर की तरफ खींचा जाता है और फिर फहराया जाता है यानी 15 अगस्‍त को ध्वजारोहण (Flag Hoisting) किया जाता है और 26 जनवरी के दिन झंडा फहराया (Flag Unfurling) जाता है. 

No comments

Best 57+ Heartwarming Happy Maundy Thursday Quotes, Wishes, and Greetings to Spread Love and Blessings

  Best 57+ Heartwarming Happy Maundy Thursday Quotes, Wishes, and Greetings to Spread Love and Blessings Maundy Thursday Date: 28 March 2024...

Powered by Blogger.