Famous female singer expire: पद्म भूषण से सम्मानित इस महान गायिका का निधन, देश में शोक का माहौल
Famous female singer expire: पद्म भूषण से सम्मानित इस महान गायिका का निधन, देश में शोक का माहौल
घर में मृत मिलीं सिंगर वाणी जयराम:पद्म भूषण से पिछले महीने सम्मानित हुईं, 77 की उम्र में निधन; 10 हजार से ज्यादा गाने गाए
Female south singer Vani Jayram died news in hindi
हाल ही पद्म भूषण से सम्मानित की गईं दक्षिण की मशहूर सिंगर वाणी जयराम का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफी समय पहले उनके सिर में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे बीमार रहती थीं। शनिवार सुबह वे चेन्नई स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। अभी तक उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वाणी जयराम को पद्म भूषण अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है।
संगीत के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन के लिए वाणी को 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।
मेरे तो गिरधर गोपाल के लिए मिला फिल्मफेयर
वाणी ने बॉलीवुड को भी कई बेहतरीन गाने दिए हैं। साल 1980 में वाणी को मीरा फिल्म के, मेरे तो गिरधर गोपाल... गाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। गुड्डी फिल्म में उनका गाया बोले रे पपीहरा... गीत भी काफी मशहूर हुआ। इसके अलावा साल 1991 में उन्हें संगीत पीठ सम्मान से भी नवाजा, वाणी ये सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की सिंगर थीं। तब उनकी उम्र 46 साल थी।
वाणी ने एमएस इलैयाराजा, आरडी बर्मन, केवी महादेवन, ओपी नैय्यर और मदन मोहन जैसे दिग्गज कंपोजर के साथ काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्वपनम से की थी।
Post a Comment