Pakistaan Quetta Bomb blast update:पाकिस्तान के क्वेटा मे बॉम्ब ब्लास्ट।
Pakistaan Quetta Bomb blast update:पाकिस्तान के क्वेटा मे बॉम्ब ब्लास्ट।
Pakistan Quetta Bomb Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत के क्वेटा में रविवार (5 फरवरी) को एक पुलिस चौकी के पास बड़ा बम विस्फोट हुआ है. बचाव अधिकारियों ने कहा कि क्वेटा पुलिस लाइन्स इलाके के पास हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं. घटनास्थल पर बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे ईधी कार्यकर्ता जीशान अहमद ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस और आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने रविवार को जारी एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है.
बम धमाके से पाकिस्तान में रुका मैच
पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में ये पहली बार था, जब कोई एक्जीबिशन मैच खेला जा रहा था. सरफराज अहमद के क्वेटा ग्लैडिएटर्स और बाबर आजम की पेशावर जाल्मी के बीच ये मैच क्वेटा के बुगाटी स्टेडियम पर खेला जा रहा था. तभी अचानक से बम ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद इसे रोकना पड़ा.
बता दें कि इस मुकाबले के लिए 13000 से ज्यादा टिकट बेचे गए थे जबकि 4000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी इसके लिए तैनात किए गए थे. इस मुकाबले को देखने के लिए शाहिद अफरीदी, मोइन खान और जावेद मियांदाद भी क्वेटा पहुंचे थे. इसके अलावा कई और पाकिस्तानी सितारे भी स्टेडियम में मौजूद थे.
पाकिस्तान सुपर लीग का 13 फरवरी से आगाज
पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें सीजन का आयोजन 13 फरवरी से होना है. जबकि इसका फाइनल 19 मार्च को खेला जाएगा. PSL की मेजबानी पाकिस्तान के 4 शहरों- कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी में खेले जाएंगे.
Post a Comment