डैनी के 8 सबसे खूंखार किरदार और डायलॉग - daini ke 8 sabse khunkhar kirdar
डैनी के 8 सबसे खूंखार किरदार और डायलॉग
1) जंगबाज (महाकाल)
मेरा नाम है महाकाल, काली का पुजारी हूं
लिबास भी काला, धंधा भी काला और
दुश्मनो को जो कफन पहनाता हूं वो भी काला ।
2) शेषनाग (अघोरी)
शमशान घाट के मुर्दो अपनी चिता के जलने की
तैयारी कर रहे हो, देखा नहीं ईच्छाधारी नाग
और नागिन भाग गये।
3) क्रांतिवीर (चतुर सिंह चिता)
हम तुझे ऐसे जलाऐंगे के तेरे चाहने वालो को
गंगा में बहाने के लिए तेरी राख भी नसीब नहीं होगी
4) अग्निपथ (कांचा चीना)
अपना उसूल कहता है, हर गलती की
सजा मौत है, सिर्फ मौत ।
5) सनम बेवफा (शेर खां)
सीने मे दुश्मनी के अंगारे लेकर
जीने वाले को आग से डराने की कोशिश
न कर फतेह खान |
6) बलवान (भाई जी)
आग , पानी और भाई जी से बच कर रहना
आग जलाता है, पानी डुबाता है और
भाई जी तड़पाता है।
7) हम (बगतावर)
मौत से पीछा छुड़ाना मुमकिन है लेकिन
बगतावर से नामुकिन है समझा ।
8) घातक (कातिया)
मैने कई बार कहा है तुम लोगों से कि बुजदिलो के
इजाद किये हुए खिलौने लेकर शेर मत बना करो
Post a Comment